देहरादून- उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति भवन भेज दिया है। 3 साल तक उत्तराखंड के राज्यपाल के पद पर रहने के बाद उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा उत्तर प्रदेश की राजनीति में वापस जाने का बताया जा रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बारे में भी चर्चा थी कि वह भी जल्द ही राजभवन से इस्तीफा देकर उत्तराखंड में भाजपा की कमान संभालेंगे लेकिन इससे पहले बेबी रानी के इस्तीफे की खबर ने सबको चौंका दिया।