Big Breaking आईपीएल पर सट्टा लगवाने वाला पार्षद पति गिरफ्तार

385

देहरादून –  एस.ओ.जी. देहात द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाला पार्षद पति (बुकी), मय लेपटॉप, टीवी, सैटअप बाक्स, रिमोट, चार्जर, सट्टा रजिस्टर, पैन, 05 मोबाईल फोन व सट्टे से प्राप्त नकद धनराशि 3400/- रूपये के साथ गिरफ्तार।

29 सितंबर 2021 की शाम को
*एस.ओ.जी (देहात) व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड स्थित होटल द प्रेसिडेंट को चेक किया तो उसके कमरा नंबर 104 से दो व्यक्तियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के द्वारा लैपटॉप पर सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है।*
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

Also Read....  जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा का उल्लंघन पर करीब 200 हे0 भूमि राज्य सरकार में निहित

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
1- *विजेन्द्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेन्द्र नगर, बाल्मीकि बस्ती, ऋषिकेश*

2- *मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी गली नं0 13, आदर्शग्राम, ऋषिकेश*
———————————-

*बरामदगी विवरण*
◆◆◆◆◆◆◆◆
1- *लेपटॉप*
2- *एल.ई.डी. टीवी मय रिमोट*
3- *सैटअप बाक्स मय एडॉप्टर*
4- *सट्टा रजिस्टर मय 2 पैन*
5- *05 मोबाईल फोन*
6- *01 जिओ इंटरनेट डिवाइस* व
7- *सट्टे से प्राप्त नकद धनराशि 3450/- रूपये*
———————————–
*पूछताछ विवरण*
◆◆◆◆◆◆◆
पूछताछ पर अभियुक्त बिजेंद्र द्वारा बताया गया कि अंबेडकर चौक ऋषिकेश पर मेरी कपड़े की दुकान है। लोक डाउन रहने के कारण मुझे बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। जिस कारण मेरे ऊपर बहुत कर्जा हो गया है।
*कर्जा चुकाने व जल्दी पैसा कमाने के लालच में मैंने ऑनलाइन सट्टे का काम शुरू किया है। जिसके लिए मैंने यू-ट्यूब से इसकी प्रक्रिया सीखकर, इसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदा। इसमें पैसा लगाकर सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे पास एडवांस पैसा जमा किया जाता है। उसके बाद ही मैच के दौरान वह मुझे फोन के माध्यम से अपनी बोली लगाते हैं। जिसका विवरण मेरे द्वारा एक रजिस्टर में अंकित किया जाता है। मैंने एक सप्ताह पूर्व से ही यह काम शुरू किया है।*
अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 487/21, धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
दोनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Also Read....  पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित

LEAVE A REPLY