Big News डाटपुल गौचर-चमेली मे गदेरे मे युवक ने पूल से लगाई छलांग, SDRF ने रेस्क्यू कर सकुशल पहुंचाया अस्पताल।

406

गोचर – आज दिनाँक 14 अक्टूबर को SDRF टीम को पुलिस चौकी गोचर द्वारा अवगत कराया गया कि एक युवक ने डाटपुल से छलांग लगा दी है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है ।

Also Read....  राजमार्गों पर सार्वजनिक स्थानों पर फैले कूड़े-कचरे पर जिलाधिकारी की सख्तीः सम्बन्धित अधिकारियों को बीएनएसएस धारा 152 (पूर्व धारा सीआरपीसी 133) के तहत आपराधिक नोटिस जारी

उक्त सूचना पर पोस्ट गोचर से आरक्षी हर्ष के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचने के पश्चात रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त युवक योगेन्द्र बिष्ट पुत्र श्री दर्शन सिंह बिष्ट उम्र 18 वर्ष निवासी साकेत नगर, गौचर को स्थानीय लोगो की सहायता से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला।

Also Read....  बैंक ऑफ बड़ौदा की मनमानी; पर जिला प्रशासन का डंडा; बुजुर्ग विधवा कमलेश व असहाय पुत्री को मिला न्याय;

उक्त युवक को गंभीर चोटें आई हैं जिसे एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा अपने वाहन के माध्यम से गौचर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY