पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर SDRF वाहिनी जौलीग्रांट मे पुलिस शहीदो को किया नमन

186

देहरादून –  21अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देश भर के पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धाजलि दी गई।

Also Read....  राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ में 10 दिन शेष: उत्तराखंड सरकार ने किया ऐतिहासिक कार्य।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उपसेनानायक, SDRF श्री अजय भट्ट, सहायक सेनानायक श्री प्रकाश देवली, श्री अनिल शर्मा, शिविरपाल श्री राजीव रावत व समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया।

Also Read....  श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की

कर्तव्य की बलिवेदी पर
जो वीर हुए कुर्बान,
पुलिस के उन शूरवीर
जाँबाज़ जवानो को सलाम।

सम्पूर्ण देश के शहीद पुलिस जवानों को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर सादर नमन।

Also Read....  महाराज के एक्शन के बाद पौड़ी अस्पताल में हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती

LEAVE A REPLY