Big News रुद्रप्रयाग- सोरा खाल, जखोली के पास हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को किया रिकवर।

656

Rudraprayag –  आज दिनांक 29 नवम्बर 2021 को चौकी जखोली से SDRF को सूचना मिली कि सोरा खाल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट रतुड़ा से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व मे टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

Also Read....  उपनल कर्मियों के मामले मे कैबिनेट की उप समिति गठित, सरकार की नीयत साफ: चौहान

SDRF टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि नौली बैंड के पास एक कार जेन स्टेनो DL 05 CD 5015 दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जो लगभग 500 मीटर गहरी खाई मे गिरी थी। जिसमे 01युवक सवार था। उक्त युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

Also Read....  अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील

SDRF टीम द्वारा उक्त शव जगदीश सिंह रौतेला पुत्र भादर सिंह रौतेला उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम पाली,पोस्ट ऑफिस सिमली कोमेडी, जिला रुद्रप्रयाग को 500 मीटर गहरी खाई से बॉडी बैग के माध्यम से बाहर निकाला, व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया ।

Also Read....  धामी सरकार में चिकित्सा शिक्षा को मिला नया आयाम, मेडिकल एजूकेशन का हब बना उत्तराखंड

LEAVE A REPLY