रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया

134

देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम  का शुभारंभ किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में ही रक्षा उपकरण तैयार किए जा रहे हैं और आने वाले समय में भारत को रक्षा उपकरण खरीदने के लिए दुनिया के दूसरे देशों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Also Read....  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की समीक्षा की

उन्होंने आगे कहा कि भारत कभी किसी देश के साथ युद्ध नहीं चाहता और आज तक भारत ने किसी दूसरे देश की जमीन पर कब्जा नहीं किया है। भारत ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना में विश्वास करता है। लेकिन, भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्‍वागत किया। जहां से वे मसूरी के लिए रवाना हुए. मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज के हेलीपैड पर रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा। हेलीपैड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर राजनाथ सिंह का स्वागत किया। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर मसूरी में रूट डायवर्ट किया गया था।

Also Read....  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की समीक्षा की

LEAVE A REPLY