बड़ी खबर गुमानीवाला ऋषिकेश के तीन किशोर गंगा नदी में डूबे, SDRF का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

498

Muni Kirti / Rishikesh –  आज  थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि तपोवन अलोहा होटल के नीचे गंगा नदी में 3 बच्चों की डूबने की सूचना है*

उक्त सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई व डीप डाइवर्स को नदी में उतार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

Also Read....  नए साल के जश्न मनाने में ड्रिंक एंड ड्राइव से दूरी बनाए उत्तराखंड के युवा - प्रियंका भट्ट

गौरतलब है कि गुमानिवाला के रहने वाले 6 लड़को का ग्रुप निम बीच मे घूमने आया था, जहाँ नहाते समय अचानक एक डूबने लगा जिसे बचाने गए दो अन्य भी डूब गए।

Also Read....  कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को “स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान''

डूबने वाले:-

1)वत्सल बिष्ट उम्र 18
2)प्रतीक मलेथा उम्र 16
3)आर्यन बंगवाल उम्र 17

तीनों 28 no गली,गुमानिवाला के रहने वाले है SDRF की रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स तीनों को नदी में लगातार तलाश रहे है।

Also Read....  नए साल के जश्न मनाने में ड्रिंक एंड ड्राइव से दूरी बनाए उत्तराखंड के युवा - प्रियंका भट्ट

LEAVE A REPLY