बड़ी खबर गुमानीवाला ऋषिकेश के तीन किशोर गंगा नदी में डूबे, SDRF का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

612

Muni Kirti / Rishikesh –  आज  थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि तपोवन अलोहा होटल के नीचे गंगा नदी में 3 बच्चों की डूबने की सूचना है*

उक्त सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई व डीप डाइवर्स को नदी में उतार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

गौरतलब है कि गुमानिवाला के रहने वाले 6 लड़को का ग्रुप निम बीच मे घूमने आया था, जहाँ नहाते समय अचानक एक डूबने लगा जिसे बचाने गए दो अन्य भी डूब गए।

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

डूबने वाले:-

1)वत्सल बिष्ट उम्र 18
2)प्रतीक मलेथा उम्र 16
3)आर्यन बंगवाल उम्र 17

तीनों 28 no गली,गुमानिवाला के रहने वाले है SDRF की रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स तीनों को नदी में लगातार तलाश रहे है।

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

LEAVE A REPLY