बड़ी खबर गुमानीवाला ऋषिकेश के तीन किशोर गंगा नदी में डूबे, SDRF का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

497

Muni Kirti / Rishikesh –  आज  थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि तपोवन अलोहा होटल के नीचे गंगा नदी में 3 बच्चों की डूबने की सूचना है*

उक्त सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई व डीप डाइवर्स को नदी में उतार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

Also Read....  गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गौरतलब है कि गुमानिवाला के रहने वाले 6 लड़को का ग्रुप निम बीच मे घूमने आया था, जहाँ नहाते समय अचानक एक डूबने लगा जिसे बचाने गए दो अन्य भी डूब गए।

Also Read....  होंडा मोटरसाइकिल ने लॉन्च किया नया 2025 यूनिकॉर्न ‘Be A Wing Rider’

डूबने वाले:-

1)वत्सल बिष्ट उम्र 18
2)प्रतीक मलेथा उम्र 16
3)आर्यन बंगवाल उम्र 17

तीनों 28 no गली,गुमानिवाला के रहने वाले है SDRF की रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स तीनों को नदी में लगातार तलाश रहे है।

Also Read....  मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का किया रंगारंग शुभारंभ

LEAVE A REPLY