दशहरा पर इस बार परेड ग्राउंड में होगा पुतला दहन, बन्नू बिरादरी की ओर से मनाया जाएगा 75वां दशहरा महोत्सव – संजीव विज

255

देहरादून। राजधानी में आगामी पांच अक्टूबर को बन्नू बिरादरी दशहराा कमेटी के तत्वाधान में विशाल दशहरा महोत्सव की तैयारियां आरंभ कर दी गई है और इस बार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा महोत्सव को व्यापक स्तर पर धूमधाम से मनाया जायेगा।
यहां सुभाष रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से रूबरू होते हुए दशहरा कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद संतोष नागपाल ने कहा कि इस बार मेघनाथ का पुतला 55 फीट, कुंभकरण का पुतला 60 फीट एवं रावण के पुतले को 65 फीट का बनाया गया है और इस बार विशेष आकर्षण का केन्द्र है कि कागज के स्थान पर शनील के कपडों से सभी पुतलों को सजाया गया है जो विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा और जिसकी अलग ही चमक होगी।
उन्होंने कहा कि यह चमक पुतलों को आकर्षित करेगी और इसी प्रकार से लंका को भी कागज के स्थान पर शनील का उपयोग किया गया है और छह अक्टूबर को भरत मिलाप के लिए निकलने वाली शोभायात्रा में थोडा परिवर्तन किया गया है जिसमें सात ट्रालियां और चार रथ को इस बार सम्मिलित किया गया है और पंजाब का पाईप बैड के साथ ही लोकल बैंड भी शामिल किये गये है और इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी का भी कार्यक्रम रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगें और कैंट विधायक सविता कपूर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी और इसके अलावा मंत्रीमंडल के सदस्य व विधायक उपस्थित रहेंगें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इस परेड ग्राउंड में अनुमति दी गई और जिसके लिए वह जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते है। इस अवसर पर आज की प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मनीष गेरा,हरीश गुलाटी ,रमेश खनिजो ,योगेश व्यास ,हरिंदर अहूजा, इशांत शर्मा ,मनोज सहानी ,चिट्टे वीर जी ,उत्सव कालरा,अभिषेक वाधवा, तरणजीत सिंह (मनी,)जसप्रीत सिंह (जस्सी )ऋषि अरोड़ा, दीपक ग्रोवर, हरीश नारंग ,संजीव विज(मीडिया प्रभारी )आदि समस्त पदाधिकारी उपस्थित  रहे।

Also Read....  परवान चढ़ने लगी है जिलाधिकारी की शहर को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने की कवायद

LEAVE A REPLY