बर्मिंघम और टर्की से 2 कांस्य पदक जीतकर वापस अपने वतन लौटे दो शेर, हुआ भव्य स्वागत ।

219

Dehradun –  बर्मिंघम और टर्की से 2 कांस्य मेडल जीतकर अपने घर कापसहेड़ा वापस लौटे, अपने कोच भरत यादव के संग , जिनका समस्त ग्राम वासियों व् आसपास के सभी गांव के लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमे शामिल हुए एक्स एमएलए विजय सिंह लोचाव, एक्स एमएलए सत प्रकाश सिंह राणा वर्तमान में एमएलए महरौली दिल्ली से नरेश यादव कापसहेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी सुनील यादव गुड़गांव मोलेला से निगम पार्षद रविंद्र यादव, संस्काराम स्कूल झज्जर के संस्थापक व संचालन कर्ता महिपाल यादव, इंद्रदेव इंस्टिट्यूट बागपत के संचालक गंगा शरण यादव, अभिमन्यु यादव, सेवानिवृत्त दिल्ली पुलिस के कर्मचारी और कई गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थिति में मोहित यादव के इस पूरे स्वागत समारोह में मोहित के कोच और उनकी पूरी टीम का सम्मान किया गया यह समारोह केवल मोहित यादव के सम्मान में नहीं बल्कि समारोह तिरंगे के सम्मान में मनाया गया यह समारोह भारतवर्ष के सम्मान में मनाया गया दिल्ली के आखरी कोने मैं बसा एक छोटा सा गांव कपासहेड़ा के एक परिवार के इस बेटे ने इंग्लैंड जाकर भारत का परचम लहराया और वहां तिरंगे को सम्मान दिलवाया जिस पर आज पूरा भारत वृष गर्व कर रहा है

Also Read....  "कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड" ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

LEAVE A REPLY