आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से “सन डाउन फेस्ट ” का आयोजन 1 दिसंबर को देहरादून में।

176

– देहरादून के युवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होने वाले म्यूजिकल नाइट्स एवं एंटरटेनमेंट शो का आयोजन कर रहा है आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट।

देहरादून –  “आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट” की ओर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 1 दिसंबर को सन डाउन फेस्ट का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन, क्यूपिड लॉन, होटल सैफ्रन लीफ, जीएमएस रोड, देहरादून में होगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एवं उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रस्तुति देने वाले प्रमुख कलाकारों में से मधुर शर्मा, डीजे एबीई, डीजे कॉनकारेंट, रजत लाइव संगीत, देहरादून भांगड़ा क्लब की प्रस्तुतियां होंगी।

Also Read....  एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने क्रिटिकल शील्ड और एक्सीडेंट केयर राइडर्स के साथ नया सुपर कैश सुप्रीम प्लान लॉन्च किया

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स भी लगाए गए हैं जहां पर लोग देहरादून के जाने-माने रेस्टोरेंट का पकवान टेस्ट करेंगे ! पंजाब ग्रिल्स, फ्रेंड्स एंड ब्लेंड, एशिया 7 एवं बर्प जैसे रेस्टोरेंट के स्टॉल्स सन डाउन फेस्ट में लगाया जा रहा है।

Also Read....  फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने 7वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक सारथी घई ने बताया कि सन डाउन फेस्ट देहरादून के लोगों के लिए अनोखा फेस्ट होने जा रहा है, यहां पर लोग बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों एवं डीजे की प्रस्तुतियां लाइव देखेंगे। इस तरह के फेस्टिवल आमतौर पर देहरादून में अभी तक आयोजित नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अब देहरादून के युवाओं के लिए हम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होने वाले म्यूजिकल नाइट्स एवं एंटरटेनमेंट शो को हम देहरादून के लोगों के बीच ला सके और उनका मनोरंजन कर सकें। मैं देहरादून के युवाओं से अपील करता हूं कि वे सब आज इस कार्यक्रम को देखने क्यूपिड लॉन, होटल सैफ्रन लीफ, जीएमएस रोड जरूर आए।

Also Read....  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने पार्षद प्रत्याशियों संग महारैली निकालकर दिखाई ताकत

LEAVE A REPLY