विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड ने मुख्यालय उज्ज्वल सहित विभिन्न विद्युत गृहों, निर्माणाधीन परियोजनाओं कार्यालयों में वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

66

देहरादून –  आज  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल सहित विभिन्न विद्युत गृहों, निर्माणाधीन परियोजनाओं तथा अन्य कार्यालयों में वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल, निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, निदेशक परिचालन ए.के.सिंह, अधिशासी निदेशक राजेंद्र सिंह, पंकज कुलश्रेष्ठ, महाप्रबंधक विवेक आत्रेय, आशीष जैन, सी.पी. दिनकर, अधिशासी अभियंता मुख्यालय राकेश चौहान के साथ ही दिनेश सेमवाल, भूपेश पांगती, अशोक राणा तथा निगम के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा देहरादून स्थित निगम के मुख्यालय उज्ज्वल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकास के साथ साथ पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखते हुए इनके मध्य बेहतरीन समन्वय बनाना हमारे भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे द्वारा अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए किया जाने वाला विशेष कर्तव्य है। वृक्षारोपण के साथ ही जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें पृथ्वी को बचाए रखने के लिए इन तीनों घटकों को बचाए रखना होगा।
राज्य भर में निगम के अन्य कार्यालयों एवं परियोजनाओं में भी विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Also Read....  सचिव शैलेश बगौली ने चमोली और पौड़ी के गांवों में विकास कार्यों का जायजा लिया

 

LEAVE A REPLY