दून में 16 व 17 दिसंबर को आयोजित होगा देश का पहला सौर कौथिग – एमडी अनिल कुमार

78

– केंद्र व राज्य की सोलर योजनाओं के साथ ही लोगों को मिलेगी उपकरणों की जानकारी

देहरादून, – राजधानी दून में देश का पहला सौर कौथिग आयोजित होने जा रहा है. ऊर्जा निगम 16 व 17 दिसंबर को दून के रेंजर्स कालेज मैदान में इस मेले को आयोजित कर रहा है. मेले में केंद्र सरकार और राज्य की सौर ऊर्जा से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही संबंधित वेंडर व कंपनियों की ओर से सोलर इक्विप्मेंट्स का प्रदर्शन भी किया जाएगा. दिन में विशेषज्ञों की चर्चा के बाद शाम को स्थानीय और अन्य राज्यों के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देंगे.

रूफटॉफ सोलर से घटेगा बिजली बिल
ऊर्जा निगम के एमडी अनिल कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि रूफटाप सोलर से उपभोक्ताओं का बिजली बिल घटेगा और राज्य के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में प्रयासों को बल मिलेगा. इसमें पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर सिस्टम लगाने की सारी जानकारी मिलेगी, भविष्य में सौर ऊर्जा से एक करोड़ घरों को सोलराइज करने का टारगेट है. सौर कौथिग में आगंतुकों को सोलर वेंडर्स से सिस्टम को लगाने के बारे में आमने-सामने जानकारी लेने का मौका मिलेगा. यहां पर ग्राहकों को रूफटाप सोलर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने की भी सुविधा मिलेगी.

Also Read....  पब्लिक बोली डीएम हो तो ऐसा जो जन सुविधा को बढावा के लिए रहते हैं तत्पर

सीएम करेंगे मेले का शुभारंभ
सौर कौथिग में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना और सोलर हीटर से जुड़ी जानकारियां भी दी जाएंगी. एमडी ने बताया कि सौर मेले के साथ जन जागरूकता के लिए कई नए प्रयास भी शुरू करने जा रहे हैं. 16 दिसंबर को सीएम इस सौर कौथिग के साथ जन जागरूकता के लिए सोलर वैन और म्यूरल आर्ट का उद्घाटन करेंगे. सौर कौथिग में प्रमुख विषयों पर परिचर्चा, रूफटाप सोलर के यूर्जस के साथ बातचीत, स्कूल आर्ट और कॉलेज स्टार्टअप उत्तराखंड कंपटीशन साथ अन्य कार्यक्रम भी रखे गए हैं.

Also Read....  श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की

20 लाभार्थी दिल्ली में होंगे सम्मानित
ऊर्जा निगम की ओर से पीएम सूर्य घर योजना के तहत अब तक इस वर्ष का निर्धारित लक्ष्य पूरा करते हुए 10 हजार से अधिक घरों में सोलर प्लांट लगा दिए गए हैं. 931 लाभार्थी की जीरो नेट मीटङ्क्षरग हो गई है. इनमें से 20 को चयनित कर आगामी गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय मंत्रालय की ओर से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा.

Also Read....  राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ में 10 दिन शेष: उत्तराखंड सरकार ने किया ऐतिहासिक कार्य।

1400 मेगावाट सोलर एनर्जी का होगा प्रोडक्शन
एमडी अनिल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड जन घनत्व के आधार पर सौर प्रदेशों की सूची में शीर्ष पांच राज्यों में शामिल है. वर्ष 2027 तक प्रदेश में 1400 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का लक्ष्य है. इसके साथ ही उरेडा से समन्वय बनाकर आवेदकों को समय पर राज्य की सब्सिडी प्रदान करने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जल्द उरेडा आनलाइन पोटर्ल शुरू करने वाला है.

LEAVE A REPLY