उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति का 46 वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

71

देहरादून – उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति ने मानेकशा सभागार गोर्खाली सुधार सभामें समिति का 46 वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया* |इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा जी , समिति के अध्‍यक्ष श्री मधुसूदन शर्माजी, ईंजि मेग बहादुर थापाजी, कर्नल डी० एस० खड़काजी ,कर्नल विक्रम सिंह थापा जी ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया | समिति अध्‍यक्ष ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया | उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अवगत कराया कि :—
21 जनवरी 1979 में दुर्गा मंदिर नेहरूग्राम में उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति की स्थापना हुई थी | विगत वर्षो मेंसमिति अनवरत नेपाली भाषा के संरक्षण और संवर्धन हेतु कार्यरत है , जिनमें मुख्यतः:—-
*दिनांक 20 अगस्त1992 में भारतके संविधान की आठवीं सूचिमें नेपाली भाषा को मान्यता प्राप्त हुई थी* |इस कार्यमें समिति का बहुत बड़ा प्रयास एवं योगदान रहा|
*03 फरवरी 1988 में गढ़ी कैंट स्थित चिल्ड्रन पार्क का नाम बदलकर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल पार्क करवाया*|
*डोईवाला चौक का नाम शहीद दुर्गा मल्ल चौक रखने के प्रयास में सफलता मिली*|
*अमर शहीद दुर्गा मल्लजी के जीवन परिचयको उत्तराखण्ड विद्यालयी पाठ्यक्रम में सम्मिलित करवाया* |
*22नवम्बर 2013 में राजकीय महाविद्यालय डोईवाला का नाम शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय मे परिवर्तित कराने में सफलता मिली*
*बीरपुर गढ़ी कैंट मार्ग का नाम मेजर धनसिंह थापा ,परमवीर चक्र मार्ग का नामकरण करवाया*|
*23जनवरी 2023को शहीद मेजर दुर्गा मल्ल डाक टिकट जारी करने में सफलता मिली*|
*12सितम्बर 2023 को उत्तराखण्ड सरकार द्‍वारा नेपाली भाषा अकादमी का गठन करवाने में सफलता मिली*|
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि आजके कार्यक्रम में श्री अशोक वल्लभ शर्मा , श्री उदय ठाकुर जी,श्रीमती गीता शर्माजी , श्रीमती रीता विशाल ने स्वरचित कविताओं प्रस्तुतियाँ दीं | श्री सतीश थापा , दीप्ति राना व देविन शाही ने सुमधुर गीतो की प्रस्तुतियाँ दीं |
इस अवसर पर *वरिष्ठ भाषा सेनानियों एवं उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया*:–
(1)श्री गगन ठाकुर
(2) श्री बिशन सिंह
(3) श्री होशियार सिंह थापा
(4) श्री प्रकाश गुरूंग
(5)श्री मनोज उपाध्याय
(6) श्रीमती धनमाया थापा
(7)स्व० राधा देवी
(8)स्व० रूमाया थापा
(9)स्व० पार्वती देवी
(10) स्व० धनशोभा राई
(11)स्व०धनमाया थापा
(12)स्व० लालमाया लिम्बु
(13)स्व० बममाया लिम्बु
कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव श्री श्याम रानाजी ने किया |
आज के कार्यक्रम में श्री राजेंद मल्ल,श्री ओ०पी०गुरूंग , कै० डी० एस भण्डारी ,श्री पदम शाही जी ,श्री लीलावली क्षेत्री , श्री एच०बी० राना ,श्री महेश भुसाल ,श्री प्रदीप राई , कै० वाई बी० थापा , श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, श्रीमती कमला थापा ,श्रीमती प्रभा शाह ,कर्नल माया गुरूंग ,श्रीमती विनिता क्षेत्री ,श्रीमती पुष्पा क्षेत्री, श्रीमती सरोज गुरूंग , श्रीमती नीरा थापा एवं भाषा प्रेमी सदस्यगण उपस्थित थे |

Also Read....  विजन पत्र जारी करने के लिए विजन के साथ अनुभव भी है: रविन्द्र सिंह आनन्द

LEAVE A REPLY