गुड न्यूज़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम प्रसाद नौटियाल जी की स्मृति में शेरे गढ़वाल कप्तान समिति का गठन

2036

पौड़ी गढ़वाल- ( ब्यूरो चीफ उत्तराखंड वीरेंद्र सिंह)  गढ़वाल के महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शेरे गढ़वाल कप्तान श्री राम प्रसाद नौटियाल जी के त्याग और बलिदान तथा देश भक्ति और सेवा के उत्कृष्ट कृत्यों से प्रेरणा प्राप्त कर दिनांक 5 जनवरी 2021 को काण्डा खाटली में एक स्मृति समिति का गठन किया गया

जिसमें ब्लाक प्रमुख बीरोंखाल श्री राजेश कण्डारी,
राज्य आंदोलनकारी श्री नन्द किशोर नौटियाल,
पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री आशाराम गौनियाल,
पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाॅ. प्रेम सिंह नेगी
वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बाड़ाडांडा श्रीमती सरिता पोखरियाल, पूर्व डाइरेक्ट गढ़वाल मोटर यूजर्स श्री मंगत शाह, पूर्व सैनिक श्री दीनबंधु बलोधी, नैनीडान्डा से समाज सेवी श्री मनीष सुन्द्रियाल, पोखडा़ से श्री अनुसुया प्रसाद ध्यानी, बीरोंखाल से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. जयदेब सिंह, भाजपा नेता श्री मनीष नौटियाल, पत्रकार श्री आशु जोशी, पत्रकार धर्मवीर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार श्री अनूप पटवाल, स्वतंत्र पत्रकार श्री सूरज मणि, श्री प्रीतम सिंह रावत, श्री वाचस्पति पोखरियाल, अध्यापक श्री सत्य प्रकाश कुलासरी एवं अनेक क्षेत्रीय लोग शामिल थे.

Also Read....  देवभूमि के सपूत सुभाष राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कारर, 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए प्रेरणा स्रोत

इस मौके पर शेरे गढ़वाल राम प्रसाद नौटियाल जी के साथी वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार श्री योगेश पांथरी जी ने दूरभाष के माध्यम से संक्षेप में कप्तान राम प्रसाद नौटियाल की शौर्य गाथा उपस्थित सज्जनों को बताई कि किस तरह अग्रेज डी सी एवं उसकी फ़ौज के जुल्म के आगे हार न मानकर उन्होने उसे पहाड़ के नीचे फ़ेंक दिया था.

Also Read....  उत्तराखंड सरकार और आइसलैंड की कंपनी VERKIS के मध्य संपादित हुआ भूतापीय ऊर्जा के अन्वेषण और इसके विकास से संबंधित MoU

इस मौके पर पूर्व सैनिक दीनबंधु बलोधी जी, श्री नंदकिशोर नौटियाल जी, डाॅ. प्रेम सिंह नेगी जी ने भी शेरे गढ़वाल कप्तान राम प्रसाद नौटियाल के शौर्य के अनेक संस्मरण उपस्थित लोगों को सुनाये..

Also Read....  आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने NEET और JEE उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल

सभा में ‘शेरे गढ़वाल कप्तान राम प्रसाद नौटियाल स्मृति समिति’ का गठन किया गया जिसके संरक्षक जिलाधिकारी पौड़ी एवं विधायक लैसन्डौन होंगे,
ब्लाक प्रमुख श्री राजेश कण्डारी को समिति का अध्यक्ष चुना गया, श्री दीनबंधु बलोधी को उपाध्यक्ष, श्री मनीष सुन्द्रियाल सचिव एवं श्री अनुसुया प्रसाद ध्यानी को कोषाध्यक्ष चुना गया..

LEAVE A REPLY