सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल में गौरी पर्यावरण शिक्षण संस्था के संस्थापक सुंदर सिंह भंडारी पर्यावरण के क्षेत्र में एक सराहनीय कार्य कर रहे

305

देहरादून-  गौरी पर्यावरण शिक्षण संस्था  के संस्थापक श्री सुंदर सिंह भंडारी पर्यावरण के क्षेत्र में एक सराहनीय कार्य कर रहे हैं। सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल में आने वाले पर्यटक द्वारा इस्तेमाल में की गई  पानी की बोतलें  चिप्स इत्यादि  एवं अनावश्यक इकट्ठा कूड़े कचरे जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है एवं शहर में गंदगी पैदा करता है ऐसे कचरे को स्वयं एवं अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर एकत्रित किया जाता है एवं उसको नष्ट किया जाता है।  ऐसे सराहनीय कार्य करके पर्यावरण को बचाने का कार्य कर रहे हैं श्री सुंदर सिंह भंडारी जो कि गौरी पर्यावरण  शिक्षण संस्था  के संस्थापक हैं संस्थापक होने के साथ-साथ  श्री भंडारी सहस्त्रधारा  में राज पैलेस होटल का भी संचालन कर रहे हैं, जिसमें प्रवासी  बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है। उनका  होटल राज पैलेस होटल एक बहुत बेहतरीन होटल है जहां पर आने वाले यात्रियों की खाने रहने की उचित व्यवस्था है एवं आने वाले पर्यटक  वहां पर काफी खुलापन महसूस करते हैं होटल के अंदर से ही सहस्त्रधारा में बहने वाले गंधक के पानी के नजारे देखे जा सकते हैं और पर्यटक वहां पर काफी आनंद की अनुभूति करते हैं जहां तक साफ सफाई की बात करें तो अच्छी साफ सफाई रहती है एवं कोई पर्यटक चाहे वहां खाना खाए ना खाए रुके ना रुके लेकिन छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए भंडारी तत्पर रहते हैं उनका स्टाफ भी तत्पर रहता है उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य के कारण होटल में पर्यटकों का अंबार लगा रहता है  श्री भंडारी मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं श्री भंडारी संस्था के साथ जुड़कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं अभी लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी पूरे देश में चरम पर थी ऐसी विकट परिस्थितियों में  उनके द्वारा जगह-जगह खाद्य सामग्री वितरण किया गया तथा गरीबों को राशन वितरण किया गया उनके इस कार्य को माननीय कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जी ने भी सराहा

Also Read....  महाराज के एक्शन के बाद पौड़ी अस्पताल में हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती

LEAVE A REPLY