कोविड-19 राज्य में आज आए 112 नए मामले ,इतने लोगों की हुई मौत

336

देहरादून:-प्रदेश में आज कोरोना के 112 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 94803 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 98 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 89522 मरीज ठीक हो हो चुके हैं।

Also Read....  सहकारिता से समृद्धि की राह पर उत्तराखंड पौड़ी में शुरू हुआ जनपद स्तरीय सहकारिता मेला

रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 112 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 59 ,हरिद्वार से 311, नैनीताल जिले से 16 , उधमसिंह नगर से 13 ,पौडी से 0 , टिहरी से 0, चंपावत से 03 , पिथौरागढ़ से 0 ,अल्मोड़ा 0 ,बागेश्वर से 0 ,चमोली से 06 , रुद्रप्रयाग से 03 , उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।                                                जबकि राज्य में आज 05मरीजों की मौत हुई जबकि 98 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

Also Read....  सहकारिता से समृद्धि की राह पर उत्तराखंड पौड़ी में शुरू हुआ जनपद स्तरीय सहकारिता मेला

LEAVE A REPLY