उत्तरांचल प्रेस क्लब मनोज कंडवाल मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता में मुकेश राजपूत और लक्ष्मी बिष्ट पहले स्थान पर रहे।

312
देहरादून-   मनोज कंडवाल मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता में मुकेश राजपूत और लक्ष्मी बिष्ट के निशाने सबसे जबरदस्त रहे।।  उत्तरांचल प्रेस क्लब की तरफ से रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल के मुकाबले हुए। पुरूष वर्ग में मुकेश राजपूत 73 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। अनिल चंदोला 67 अंक के साथ दूसरे और शिव पैन्यूली तीसरे नंबर पर रहे। महिलाओं में लक्ष्मी बिष्ट 60 अंक के साथ पहले, सुलोचना पयाल दूसरे और प्रिया गुलाटी 49 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही।
प्रतियोगिता का उदघाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया। उन्होंने क्लब परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर स्वर्गीय मनोज कंडवाल की पत्नी दीपिका कंडवाल, क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, संयुक्त सचिव राजू पुशोला, संप्रेषक शिशिर प्रशांत, कार्यकारणी सदस्य श्रीनिवास पंत, मनोज जय, शैलेन्द्र सेमवाल, मनोज जयाड़ा, अमित शर्मा, विनोद पोखरियाल, चांद मोहम्मद, अजय राणा, आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता का संचालन दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग के निदेशक मयंक मारवा, साहिल रहमान, त्रिशला मलिक व रामगोपाल रौथाण ने किया।
Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

LEAVE A REPLY