बड़ी खबर उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी की 10 दिवसीय पहाड़-परिवर्तन पदयात्रा 26 जनवरी से-डॉ मुकेश पंत

678
देहरादून-   उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा)
उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) ने फैसला लिया है कि वह उत्तराखंड प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी…अब उत्तराखंड राज्य में बनेगी नैतिक-दबंगों की अपने घर की और अपने दर की सरकार…अब गांव से शुरू से होगा उत्तराखंड का असली विकास…काजनीति…
उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा)
की प्रथम पहाड़ परिवर्तन पदयात्रा मंगलवार दिनांक 26 जनवरी 2021 (गणतंत्र दिवस) के दिन कोटद्वार  सिद्धबली मंदिर से प्रातः 11:00 बजे शुरू होगी  और 4 फरवरी 2021 को पौड़ी में समाप्त होगी)
उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी की  10-दिवसीय पहाड़-परिवर्तन पदयात्रा का कार्यक्रम:
यात्रा के पड़ाव:-
यात्रा का पहला चरण
पहला दिन: 26 जनवरी यात्रा का शुभारम्भ सिद्धबली मंदिर से कोटद्वार भ्रमण    ,
दूसरा दिन: 27 जनवरी… कोटद्वार से दुगड्डा
तीसरा दिन: 28 जनवरी…दुगड्डा से गुमखाल
चौथा दिन: 29जनवरी…गुमखाल से सतपुली
पांचवा  दिन: 30 जनवरी…सतपुली में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन की शुरुआत (उत्तराखंड में परिसीमन, राजनीतिक एवं धार्मिक-विस्तारवाद का विरोध एवं उत्तराखंड सरकार की पहाड़-विरोधी नीतियों एवं पहाड़ की मूलभूत समस्याओं रोजगार, पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी तथा जल, जंगल, जमीन इत्यादि की तरफप्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु उनपा द्वारा अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन की शुरुआत)
छठा दिन: 31 जनवरी… सतपुली में उनपा द्वारा  व्यापक सदस्यता अभियान की शुरुआत एवं प्रेसवार्ता
यात्रा का दूसरा चरण
सातवां दिन: 1 फरवरी… सतपुली
 से ज्वाल्पा देवी मंदिर
आठवां दिन: 2 फरवरी…ज्वाल्पा देवी मंदिर से अकरोड़ा
नवां दिन: 3 फ़रवरी…अकरोड़ा से बुबाखाल
दसवां दिन: 4 फ़रवरी…बुबाखाल से पौड़ी बस अड्डा एवं पौड़ी बस अड्डा से एसडीएम ऑफिस तक देव-संस्कृति मार्च (  (Memorandum to be submitted to the District Magistrate, Pauri)
उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) की 11 प्राथमिक भीष्म प्रतिज्ञायें:
1. बंदरों एवं जंगली जानवरों के आतंक से मुक्त ‘खेतिहर’ उत्तराखंड…
(निकम्मी सरकार ने दी खेती से दूरी,
जिससे उपजी पलायन की मजबूरी…)
2. ग्रामीण उद्यमिता से विकसित उत्तराखंड…
(पलायन-मुक्त उत्तराखंड हेतु उनपा की अद्भुत पहल)
3. मातृशक्ति से सिंचित, शोभित, सुसज्जित उत्तराखंड…(मां तुझे प्रणाम: उनपा मातृशक्ति विजयते)
4. स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोज़गार से भरपूर उत्तराखंड…(लक्ष्य-अभ्युदय)
5. शराब-मुक्त, भ्रष्टाचार-मुक्त, माफिया-मुक्त उत्तराखंड…(रिश्वत दो नहीं  रिश्वत लेकर देखो  है लक्ष्य)
6. अन्याय, अत्याचार, पापचार, शोषण-कुपोषण मुक्त
7. प्रकृति एवं पर्यावरण से पोषित उत्तराखंड…
8. देव-संस्कृति से संवर्धित ‘देवभूमि’ उत्तराखंड…
9. स्वरक्षित, स्वनियंत्रित एवं स्वनियोजित जल, जंगल, ज़मीन से अधिकृत उत्तराखंड…
 10. चीड़-मुक्त उत्तराखंड…
 (हिम रेखा बचेगी तब…चीड़ की भीड़ छंटेगी जब)
11. सर्वज़न हिताय, सर्वज़न सुखाय की लोकोपयोगी नीतियों एवं सिद्धांतों से परिष्कृत (नवनिर्मित) उत्तराखंड…
एक स्वस्थ, समृद्ध एवं खुशहाल उत्तराखंड है उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) के सपनों का उत्तराखंड प्रदेश..
Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY