मंगलौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह के पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

326
हरिद्वार मंगलौर-   फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह के पांच अभियुक्तों को मंगलौर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत है अभियोग पंजीकृत–
 गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पता—
1- मुकेश सैनी पुत्र स्व0 जलसिह निवासी ग्राम हरचन्दपुर मंगलौर
2- रचित पुण्डीर पुत्र कुलवीर निवासी खजरपुर रुडकी
3- राहुल पुत्र मित्रपाल निवासी विकास कुंज आईआईटी रुडकी मंगलौरआग
4- सन्दीप पुत्र कृष्णपाल पुण्डीर निवासी ग्राम खंजरपुर रुडकी
5- जिशांत पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम खजरपुर रुडकी
Also Read....  बोर्ड एग्जाम के लिए जा रहे बच्चों को विधानसभा के बजट सत्र के वजह से ट्रैफिक में कोई परेशानी ना आए - ऋतु खण्डूडी भूषण

LEAVE A REPLY