पौड़ी गढ़वाल — (वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट) वॉइस ऑफ उत्तराखंड की खबर का असर – 9 दिसंबर 2020 के अंक में अशासकीय विद्यालयों में लिपिक वर्गीय पदों पर अलग-अलग मापदंड क्यों ? खबर प्रकाशित की गई थी इसी क्रम में जनता इंटर कॉलेज सिमड़ी, खाटली, पौड़ी गढ़वाल द्वारा लिपिक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया अपनाई गई, उक्त साक्षात्कार में प्रबंध समिति के अध्यक्ष की अनुपस्थिति के पश्चात भी साक्षात्कार कराया गया, जिसमें व्यापक धांधली होने की आशंका होने की संभानाओ को देखते हुए स्थानीय जनता द्वारा भारी आक्रोश व्यक्त किया गया लेकिन उक्त के दृष्टिगत विद्यालय प्रशासन द्वारा साक्षात्कार तो कराया गया किंतु क्षेत्रीय आक्रोश को दृष्टिगत रखते हुए प्रबंध समिति द्वारा उक्त साक्षात्कार को निरस्त कर दिया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि उक्त भर्ती प्रक्रिया में व्यापक धांधली की जा रही थी। साथ ही साक्षात्कार में उपस्थित अभ्यर्थियों को पुन: पत्राचार के माध्यम से सूचित करने की का जिक्र किया गया है