बिग ब्रेकिंग न्यूज़ चमोली तपोवन में टूटा ग्लेशियर,साथ ही पॉवर डैम भी हुआ ध्वस्त, चमोली से लगाकर हरिद्वार तक जारी किया गया अलर्ट

346
बड़ी खबर- चमोली तपोवन में टूटा ग्लेशियर,साथ ही पॉवर डैम भी हुआ ध्वस्त, चमोली से लगाकर हरिद्वार तक जारी किया गया अलर्ट

देहरादून –चमोली जिले के जोशीमठ में तपोवन स्थित बांध टूटने की खबर आई है।कर्णप्रयाग का बाजार खाली करवाने में स्थानीय प्रशासन जुट गया है।वही ये सूचना है कि हरिद्वार जिले तक अलर्ट लेकर आई है।अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नही मिली है।हालांकि एक पावर डैम के पूरी तरह ध्वस्त होने की सूचना है। अनुमान के मुताबिक पानी के रिसाव के खतरे को देख एसडीआरफ को अलर्ट किया गया है।शासन स्तर पर आला अधिकारी भी मामले की जानकारी व योजना बनाने में जुट गए है।डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने पुष्टि करते हुए आसपास के इलाके में अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि एक एवलांच भी आया था जिस वजह से हादसा हुआ हो सकता है।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने किया चार हेली सेवाओं का शुभारंभ

LEAVE A REPLY