उत्तराखंड क्रांति दल महानगर युवा सचिव कंचन राणा ने रायपुर चौक से पंप हाउस तक “स्वच्छता अभियान” का नेतृत्व किया

364

देहरादून- उत्तराखंड क्रांति दल रायपुर विधानसभा क्षेत्र में, महानगर युवा अध्यक्ष आदित्य खरोला  और महानगर युवा सचिव कंचन राणा  की अध्यक्षता मे, रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष  अनिल डोभाल  ने रायपुर चौक से पंप हाउस तक “स्वच्छता अभियान” का नेतृत्व किया इस अवसर पर सभी युवा साथी  मुकुल, शिवम ठाकुर, मानक,मीन,राज, नीरज जी, शुभम,संचित उनियाल जी,अमित नेगी, संगीता आदि मौजूद रहे।

Also Read....  उत्तराखण्ड कोओपरेटिव रेशम फेडरेशन के सहयोग से बी.एस. नेगी महिला पॉलिटेक्निक में एक भव्य फैशन शो " रिवायत ए रेशम" का आयोजन

LEAVE A REPLY