उत्तराखंड से इस समय की बड़ी खबर उनपा 2022 में उत्तराखंड की सभी सीटो पर चुनाव लडेगी- डा. मुकेश पंत

485

देहरादून-   उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) प्रथम पद यात्रा से काफी कुछ समझ पाई हैं कि उनपा को अब अगली पद यात्राएं जो 9 जिलों में होनी है उसके लिए हम कमर कस कर चलेंगे और पद यात्रा के दौरान हर गंभीर समस्या को निपटाते हुए चलेंगे। अब किसी भी अफसर साही, भ्रष्टाचारी अधिकारियों को पद यात्रा के दौरान ही किनारे करेंगे। इसलिए प्रथम पद यात्रा के अंतिम दिनों में उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) ने स्वपष्ट शब्दों में लिखा और कहा कि भ्रष्ट अधिकारी, आलसी अधिकारी के लिए बेहतर होगा वह रिटायरमेंट लेकर घर पर आराम करें। उत्तराखंड का भविष्य बर्बाद न करे अन्यथा उत्तराखंड की जनता उनका भविष्य ढुंगे में रख देगी। 20 सालो की पीड़ा से उत्तराखंड जाग गया है। नौकरी करनी है तो जैसे घर की जिम्मेदारी उठाते है वैसे ही अपनी नौकरी की जिम्मेदारी निभाएं। समाज उनको दुवाएं भी देगा। बस… थोड़ा कार्यों को समझने की जरूरत है।

9 पद यात्राओं के दौरान उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी सरकार द्वारा गलत नीतियों का विरोध करेगी। जरूरत पड़ी तो अनशन और आंदोलन भी करेगी।
उत्तराखंड में केवल दो दलों भाजपा और कांग्रेस को उत्तराखंडियो ने पूर्ण बहुमत दिया और उनके विधायकों को समृद्ध बनाया है। लेकिन इन दलों ने उत्तराखंड का दोहन के शिवा कुछ नही किया। बल्कि उत्तराखंड का विनाश किया है।
आपने शायद अभी हाल में उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) की 125 किलोमीटर की पहाड़ परिवर्तन पद यात्रा देखी होगी और उस पद यात्रा के दौरान बहुत सी बाते सामने आई। कि डॉक्टर मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवा दे रहे है उस रैपर पर आपने ये भी देखा होगा। दवाई का रेट लिखा था। क्या किसी ने ये गौर किया की सरकारी हॉस्पिटल में मिलने वाली दवा पर कभी रेट नहीं लिखा होता। बल्कि Not for sale लिखा होता है। और उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी ने जब ये खुलासा किया तो काफी मीडिया कर्मियों ने इसको समाज तक उजागर किया। इतनी सच्चाई सामने आने के बाद भी सरकार ने एक्शन नही लिया।
ये है उत्तराखंड सरकार की नाकामियां।
और दूसरी तरफ आपने ये भी देखा होगा कुछ ग्राम प्रधानों की गुंडागर्दी हो रखी है। पद यात्रा पर राह चलते चलते प्रसूंडा खाल के पास गाड कु मड़गौ के पास कुछ महिलाएं घास लेने जा रही थी उनसे उनके गांव की बातो पर वार्तालाप बहुत ही शालीनतापूर्वक चल रहा था जैसे ही उस स्थान पर गाड़ी खड़ी हुई तो उन महिलाओं की आवाज धीमी होती गई और जैसे ही गाड़ी में बैठा शख्स गाड़ी से उतरा वह महिलाए वहा से चली गई। जब हमने उस व्यक्ति से कारण जानना चाहा तो उसका जवाब था यहां हमारी गुंडागर्दी चलती है। मैं प्रधान का भाई हूं।
ऐसी हालातो का जिम्मेदार कौन?
ऐसे ही कई जगह हमारे नौजवान शहरों से लौट कर अपने अपने उत्तराखंड आए और करोना काल में कड़ी मेहनत से अपने व्यवसाय तैयार किए लेकिन जहां सरकार का कार्य था लोगो को उद्यमी बनाने का, रोजगार देने का। वही सरकार इन नौजवानों को उनके व्यवसाय में बिजली तक नहीं पहुंचा पा रही है। और बिजली विभाग इन युवाओं से 2,50,000 रुपए की मांग करते है।
तो हमारा युवा चाह कर भी क्या कर सकता है?
पद यात्रा के दौरान पाटीसैंण स्वास्थ्य केंद्र की live video देखने के पश्चात चौबट्टाखाल विधानसभा के कसाणी गांव से उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी के नंबर पर कॉल आई। जब उनपा की टीम वहा पहुंची तो क्षेत्र का जनसमूह का बड़ा सैलाब देखने को मिला जिनके क्षेत्र में पानी की किल्लत है और आसपास के 20 गांव सन 2008 से सतपाल महाराज और अपने क्षेत्रीय अधिकारियों के चक्कर काट कर थक चुके है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
ऐसी सरकार रहेगी तो क्या विकास होगा?
उत्तराखण्डियों को पहाड़ चाहिए… मैदान नही?
उत्तराखंड राज्य पहाड़ों के लिए बना है… मैदानों के लिए नही?
अब उत्तराखंड में न होंगे भ्रष्टाचारी,
क्योंकि अब है नैतिक दबंगों की बारी,
हर पहाड़वासी ने 20 सालो में खाई है खैरी,
अब हर निकम्मी सरकार होगी पहाड़ियों की बैरी।।
एक ही लक्ष्य हम सबका फिलहाल,
अपना उत्तराखंड बने खुशहाल।।
उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) 2022 में उत्तराखंड की सभी सीटो पर चुनाव लडेगी और उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास (नवनिर्माण) करेगी।
लेकिन भ्रष्ट, स्वार्थी, घोटाले में लिप्त लोग ये न सोचे कि जब उनपा की सरकार आएगी तब ही उनपा कोई सख्त कदम उठाएगी। प्रथम पहाड़ परिवर्तन पद यात्रा में ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डा. मुकेश पंत, पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ओंकार सिंह कोली, चौबट्टाखाल विधानसभा प्रभारी कमल किशोर ध्यानी एवं पहाड़ मामलो के सलाहकार राजे सिंह पंवार ने यह निर्णय लिया कि अब हमारा बाकी जीवन उत्तराखंड को समर्पित है।
Also Read....  पब्लिक बोली डीएम हो तो ऐसा जो जन सुविधा को बढावा के लिए रहते हैं तत्पर

LEAVE A REPLY