लेखा परीक्षा आयुक्तालय देहरादून के द्वारा रिस्पना नदी को स्वच्छ रखने हेतु एक स्वच्छता अभियान-आयुक्त शहला खान,

231
देहरादून-  केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर लेखा परीक्षा आयुक्तालय, देहरादून, उत्तराखंड कार्यालय द्वारा “स्वच्छता कार्य योजना 2021-21” के अंतर्गत रिस्पना नदी को स्वच्छ रखने हेतु एक स्वच्छता अभियान का आयोजन दिनांक 20.02.2021 से किया गया जिसमे राजीव नगर पुल से अपर राजीव नगर पुल तक रिस्पना नदी की सफाई का बीड़ा विभाग द्वारा उठाया गया | इसके साथ-साथ इस रविवार दिनांक 28.02.2021 को कार्यालय के अधिकारीयों, कर्मचारियों तथा MAD (Making a difference by being a difference) गैर सरकारी संगठन, के सदस्यों के सहयोग से एक स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया जिसमे नदी के आस-पास बसे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कराते हुए जूट बैग का वितरण भी किया गया तथा उन्हें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया | नदी क्षेत्र के दोनों तरफ कूड़ेदान की व्यवस्था विभाग द्वारा की गयी | इसके अलावा स्थानियों बच्चों द्वारा एक चित्र कला प्रतियोगिता में भाग भी लिया गया और पुरस्कार वितरित किये गए | इस मौके पर विभाग की तरफ से शामिल आयुक्त शहला खान, अपर आयुक्त आलोक सिंह सहित सभी विभागीय कर्मचारियों, अधिकारियों एवं MAD संगठन से जुड़े सदस्यों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया |
Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

LEAVE A REPLY