गुड न्यूज़ बागेश्वर के पंकज पांडेय एवं काशीपुर की मीनाक्षी पांडेय ने “द वॉइस ऑफ हिल” का टाईटिल अपने नाम किया।

282
हल्द्वानी-  आयुर विजन ग्रुप द्वारा आयोजित द वॉइस ऑफ हिल सिंगिग रियलिटी शो का ग्रांड फिनाले हल्द्वानी होटल लवानिया टावर में 28 फरवरी को हुआ।
जिसमे सीनियर वर्ग में बागेश्वर के पंकज पांडेय एवं जूनियर वर्ग में काशीपुर की मीनाक्षी पांडेय ने “द वॉइस ऑफ हिल” का टाईटिल अपने नाम किया।
जूनियर वर्ग में भीमताल की सौम्या बिष्ट फर्स्ट रनरअप और भावेश पांडे सैकंड रनरअप रहे। बेस्ट परफॉर्मर 7 साल की  तेजस्विनी नेगी और शिवानी आर्या और धीरज मीलखानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
सीनियर वर्ग में अल्मोड़ा के पवन कुमार तिवारी फर्स्ट रनर अप और चम्पावत के ध्रुव पांडेय , बेस्ट परफॉर्मर सूरज प्रकाश और सांत्वना पुरस्कार पौड़ी गढ़वाल से  अमूल ललित और टिहरी से विकास कुमार को दिया गया।
ग्रांड फिनाले बहुत रोचक रहा क्युकी फिनाले  में गडवाल और कुमाऊं के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। ग्रांड फिनाले का संचालन युवा कवि दीपांशु कुंवर, तालिब खान जी एवं उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कविकार, लेखाकार उत्तराखंड राज्य गीत के लेखक हेमंत बिष्ट जी द्वारा किया गया। निर्णायक के तौर पर उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका माया उपाध्याय जी संगीत में पीएचडी डॉक्टर गुंजन जोशी जी एवं युवा गायक सौरव मैठानी जी रहे। आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करने के लिए स्टार कलाकारों को आमंत्रित किया। जिसमें व्यापक जोशी, लोकगायक प्रहलाद मेहरा, गोविन्द दिगारी, संदीप सोनू, राधा द्विवेदी , पुष्कर महर थे,सभी स्टार कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से ग्रांड फिनाले में चार चांद लगाए और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित और आशीर्वाद दिया। चांदनी इंटरप्राइजेज से नवीन टोलिया जी द्वारा सभी विजेताओं को 1000 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया और जीते हुए प्रतिभागियों का अपने चैनल के माध्यम से गीत बनाने का ऑफर भी किया। छीतकू हिवाल प्रोडक्शन से देबू पांगती जी द्वारा टॉप 3 जीते हुए प्रतिभागियों के साथ अपने चैनल में गीत ऑफर किया है। हरीश रावत जी हिल्स वन प्रोडक्शन ने भी जीते हुए प्रतिभागियों के संगीत को फिल्मांकन करने का ऑफर दिया । दोनों वर्गों में  प्रथम जीते हुए प्रतिभागी को टाइगर केस्टल रिसोर्ट का टूर भी मिलेगा। सभी फाइनलिस्ट को डटसन रेडी गो कार में 40000 का केश बेक दिया जाएगा।  सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र सहित गिफ्ट हेंपर देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल रावत, अतिविशिस्ट अतिथि हरीश रावत, अमर उजाला से डी. डी.जोशी, हेमंत बिष्ट, मधुसूदन थपलियाल, नितेश बिष्ट, विशिष्ट अतिथि कनक चंद, डॉक्टर राम शर्मा, नवीन तोलिया,नदीम खान, शैलेन्द्र दानू, देवेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। JJN की पूरी टीम
इस पूरे ग्रांड फिनाले कार्यक्रम का JJN चैनल के माध्यम से लाईव टेलीकास्ट हुआ जिसमें देश विदेश से 5 हजार से भी अधिक लोगो ने इस कार्यक्रम से लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से जुड़े। इस फिनाले को सफल बनाने के लिए मीडिया पार्टनर के रूप में अमर उजाला, डिजिटल मीडिया पार्टनर के रूप में JJN, ट्रिपल ए मैनेजमेंट, पाल निशान, डटसन, , UIHMT
CIMS ग्रुप ऑफ कॉलेेज देहरादून ,  ऑटलार प्राइवेट लिमिटेड, रॉयल कम्प्य़ूटर ,स्किल फिक्स ने अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम के शुरू से लेकर अंत  तक न्यूज पोर्टल पार्टनर के रूप में उत्तराखंड लाईव, नवीन समाचार, वॉइस ऑफ उत्तराखंड, यूके लाईव, खबर पहाड़, हिल्स मिरर, कॉर्बेट हलचल, पहाड़ तक ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
Also Read....  राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ में 10 दिन शेष: उत्तराखंड सरकार ने किया ऐतिहासिक कार्य।

LEAVE A REPLY