उत्तराखंड- बबिता नेगी ने महिला सशक्तिकरण को नया आयाम दिया।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष 8 मार्च 2021 को भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस नई दिल्ली पंचकुइया रोड गढ़वाल भवन में “कल्याणी सामाजिक संस्था” द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ठ योगदान देने वाली उत्तराखंड की महिलाओं के सम्मान में “कल्याणी सम्मान समारोह” आयोजित किया जा रहा है।
कल्याणी सामाजिक संस्था की अध्यक्षा एवं संस्थापिका श्रीमती बबिता नेगी ने बताया कि कल्याणी सम्मान समारोह में मुख्य रूप से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 10 प्रतिभाशाली महिलाओं को मुख्य अतिथियों श्रीमती माया बिष्ट (निगम पार्षद), मां प्रभा किरण जी (समाजसेविका) श्रीमती अनुराधा निराला (गायिका) , श्रीमती हेमा नेगी करासी (लोक गायिका), श्रीमती सुशीला रावत (समाजसेवी/लोक कलाकार/निर्देशिका), श्रीमती ऊषा भट्ट पांडे (लोक गायिका), श्रीमती पूनम सती (लोक गायिका) एवं श्रीमती कौशल पांडे (लोक गायिका) द्वारा उत्कृष्ठ कार्यों हेतु महिलाओं को समानित किया जाएगा।
कल की बैठक में अध्यक्ष एवं संस्थापित श्रीमती बबिता नेगी के साथ संस्था की अन्य सदस्या रजनी, ज्योति, कमला, सुनीता, वीना, आशा, सरिता, मीरा, पुष्पा, करुणा, भावना एवं नीलू उपस्थित थे।