देहरादून- रंग बिरंगे फूलों को देखने का मन हो तो चमोली के फूलों की घाटी का खयाल एकदम से जेहन मे आता है I लेकिन अगर आप भी देहरादून में रह कर रंगबिरंगे फूलों की खूबसूरती से रूबरू होना चाहते है तो 2 दिन 13-14 मार्च में राजभवन में चल रही फूलों की प्रदर्शनी में शामिल हो सकते है जिसका शुभारंभ शनिवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में बुहत धूमधाम से किया I
आम लोगों के लिए पुष्प प्रदर्शनी में निशुल्क प्रवेश किया गया है। पुष्प प्रदर्शनी के प्रथम दर्शक बच्चे रहे l हालांकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करना होगा।
• इसमें कट फ्लावर, पाटेड प्लांट्स प्रबंधन, लूज फ्लावर प्रबंधन, पुष्प के अतिरिक्त पाटेड प्लांटस, कैक्टस एवं सकुलेंटस, हैंगिंग पॉट्स, आन द स्पॉट फोटोग्राफी, फूलों की रंगोली, खाने योग्य फूलों की 12 से 18 आयु वर्ग के स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
• कार्यक्रम में आर्मी बैंड का भी काफ़ी अनोखा योगदान रहा जिसमें आर्मी बैंड ने शानदार गीतों से जानता का मन मोह लिया I
• कार्यक्रम में अलग अलग तरह के स्टॉल लगे है जिसमें आईआईटी रूड़की, वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ जिऑलॅजि, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट आदि की मुख्य भूमिका रहीं l कार्यक्रम मे खाने पीने के स्टॉल, कपड़े के स्टॉल आदि जनता को अपनी ओर आकर्षित करती हैl
• प्रदर्शनी में गुलाब, गुडहल, बुरांस, स्ट्रॉबेरी, लेंडुला, ब्लॉसम आदि फूलों से तैयार खाद्य सामग्री व एक जनपद एक उत्पाद को प्रदर्शित किया गया है।
• कार्यक्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते और मुफ्त मास्क का वितरण करते रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य भी मौजूद रहे l
• कार्यक्रम को व्यवस्थित और जाम की स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कार्यक्रम की बागडोर संभाली हुई है I
बसंत पंचमी के आगमन को भी उत्तराखंड में त्यौहार के रूप मे मनाया जाता है I और रंगबिरंगे फूलों की खुशबु और नजारे का आप भी दीदार करना चाहते है और चश्मदीद होना चाहते है तो चले आइए राजभवन l