वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुत्री क्रान्तीज्वाला नेगी ने शिष्टचार भेंट की सीएम तीरथ सिंह रावत से

401

देहरादून-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बुधवार सांय को बीजापुर अतिथि गृह में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुत्री क्रान्तीज्वाला नेगी ने शिष्टचार भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ उनके पुत्र संजय कुमार नेगी एवं नाती सुधांशु नेगी भी उपस्थित थे।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला की तैयारियों की समीक्षा की, उत्तराखंड कांवड़ यात्रा सेवा एप बनाए जाने के दिए निर्देश

LEAVE A REPLY