वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुत्री क्रान्तीज्वाला नेगी ने शिष्टचार भेंट की सीएम तीरथ सिंह रावत से

424

देहरादून-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बुधवार सांय को बीजापुर अतिथि गृह में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुत्री क्रान्तीज्वाला नेगी ने शिष्टचार भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ उनके पुत्र संजय कुमार नेगी एवं नाती सुधांशु नेगी भी उपस्थित थे।

Also Read....  राज्य कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, प्रदेश में शुरु की जाएगी देवभूमि परिवार योजना

LEAVE A REPLY