हरिद्वार- पुलिस ने दहेज हत्या मामले में पूर्व कांग्रेस नेता पूनम भगत को गिरफ्तार किया है। पूनम भगत के घर पर पुलिस द्वारा 2 दिन पूर्व ही कुर्की का नोटिस जारी किया गया था। वहीं, घटना के बाद से ही पूनम भगत को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पर लगातार दबाव बन रहा था। जिसके बाद आखिरकार पुलिस के हाथ सफलता लगी है।
हरिद्वार के ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान निवासी कांग्रेस नेता पूनम भगत के बेटे शिवम की पत्नी यशिका की 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कुछ ही माह पहले ही शिवम और यशिका की शादी हुई थी। मामले में यशिका के पिता महेंद्र गौतम ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शादी के बाद से ही पूनम भगत, बेटा शिवम व सौभाग्य, बेटी शिवांगी और दामाद अमन पाराशर दहेज में ऑडी कार की मांग करते हुए उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। 31 दिसंबर को भी यशिका की पिटाई कर उसे घर से निकाला गया था। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया था कि शिवम भगत, पूनम भगत व सौभाग्य भगत ने कार्तिक वशिष्ठ की मदद से उनकी बेटी की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करते हुए पूनम भगत के बेटे शिवम भगत को गिरफ्तार किया था।