देहरादून से बड़ी खबर मशहूर मिलियन व्यूज़ वाले गायक सडाना ने अपना नया हिपहॉप गाना “शहंशाह” रिलीज़

298
देहरादून-   उत्तराखंड से मशहूर गायक एवं रैपर शिवम् सडाना ने अपना नया गाना “शहंशाह” यूट्यूब पर रिलीज़ किया है/ “शहंशाह” गाना सडाना ने खुद लिखा और गाया है/ सडाना ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की यह उनका पहला रैप सांग है जिसको सडाना ने खुद कंपोज़ किया है और मिक्स मास्टरिंग पुष्कर अग्गरवाल ने की है/ सडाना ने बताया की उन्हें पूरी उम्मीद है की यह गाना भी लोगों को बहुत पसंद आएगा/ इस गाने की शूटिंग ऋषिकेश रोड में स्थित “गोडविन” होटल एंड रिसोर्ट में हुई है/ इस गाने का डायरेक्शन रोहित कर्णवाल ने किया है/ इस गाने में सडाना विंटेज गाड़ियों के पास और स्विमिंग पूल एरिया में स्वैग करते  और गाते नज़र आ रहे हैं/इस गाने में दो फीमेल मॉडल्स “शीतल धीर और “माहि कौर” ने अभिनय किया है/ सडाना को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम में 80 हज़ार से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स  हैं और दिन भर दिन उनके फोल्लोवेर्स बढ़ भी रहे हैं/  शिवम् सडाना के चैनल को अभी तक 4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं/ प्रेसस वार्ता करते हुए सडाना आज के युवाओं को सलाह देते हुए पत्रकारों को बताया की “हिन्दुस्तान में इंडिपेंडेंट म्यूजिक कल्चर बहुत ही तेज़ी से बड़ रहा है/ अगर किसी युवा में लिखने की कला हो, गाने के लिए आवाज़ अछि हो और थोड़ा फाइनेंसियल सपोर्ट हो तोह आर्टिस्ट बनना कोई मुश्किल नहीं”/ अच्छी प्रमोशन और मार्केटिंग के ज़रिये एक अच्छा कंटेंट यानी गाना अच्छा परफॉर्म कर सकता है/ गाना दो ही जरिये से उठता है – पहला स्ट्रीम्स और दूसरा यूट्यूब व्यूज/ सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प का सही प्रयोग गानों को और भी ज्यादा मशहूर कर सकता है/ देहरादून और अन्य शहरों में आज म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर्स और कैमरा उपलब्ध हैं/सडाना खुद ही एक प्रोडूसर हैं और जल्द ही अपना एक इंग्लिश और हिंदी गाना भी रिलीज़ कर रहे हैं/मिलियन व्यूज़ हासिल करने वाले गायक   सडाना अभी तक 8 गाने लिख और गा चुके हैं/
Also Read....  पूर्व सैनिकों की पहल अतुल्य गंगा द्वारा महाकुंभ 2025 के उपलक्ष्य में साइक्लोथॉन का आयोजन

LEAVE A REPLY