गढ़वाल -इसी कड़ी में आज उनपा के लोगों में पार्टी महासचिव एवं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डा. मुकेश पंत, पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ओंकार सिंह कोली एवं चौबट्टाखाल विधानसभा प्रभारी कमल किशोर ध्यानी द्वारा उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और जमीन से जुड़े समाज सेवी श्री चारू तिवारी एवं उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के संस्थापक एवं उत्तराखंड के आर्थिक चेतना के अग्रदूत श्री जगदीश भट्ट जी से उत्तराखंड सदन में एक लंबी एवं गहन बातचीत हुयी। विचार विमर्श के दौरान सभी लोगो ने उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी की अगली कुमाऊँ मंडल की पहाड़-परिवर्तन पद यात्राओं की रूपरेखा भी तैयार की। उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी शीघ्र ही इन पद यात्राओं की घोषणा करेगी।
इस अवसर पर सभी लोगों ने उत्तराखंड सदन में व्याप्त जंगलराज पर भी चिंता व्यक्त की और उत्तराखंड सदन को सभी उत्तराखंडवासियों की राज्य संपत्ति बताया।
तथा सभी उत्तराखंडियों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी।
और कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के नियमो 2 गज की दूरी और और साथ में मास्क हो जरूरी का पालन करते हुए अपने स्थानों पर हर्षोल्लास से मनाएं।