कोविड-19 राज्य में आज मिले 500 नए कोरोना संक्रमित! 02 मरीजों की मौत

220

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है।

प्रदेश में आज कोरोना के 500 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 100911 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 125 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 95455 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 500
नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 236 ,हरिद्वार से 149, नैनीताल जिले से 49, उधमसिंह नगर से 22 ,पौडी से 07 , टिहरी से 11, चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 05 ,अल्मोड़ा 05, बागेश्वर से 04, चमोली से 01 , रुद्रप्रयाग से 02 ,उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

Also Read....  लच्छीवाला टोल प्लाजा पर गंदगी पर सख्त हुए जमदग्नि,डीएफओ को दिए निर्देश।

जबकि राज्य में आज 02 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 125 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

LEAVE A REPLY