पौड़ी- भारतीय जनता पार्टी के सुशासन विभाग के प्रदेश संयोजक शौर्य डोभाल पौड़ी के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शौर्य डोभाल ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव घीड़ी में घर का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। बताते चलें कि शौर्य डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे हैं और उनका पैतृक गांव पौड़ी के घीड़ी में है। इस दौरान शौर्य डोभाल ने पलायन पर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जो विभिन्न कारणों के चलते अन्य शहरों में रह रहे हैं। उन्हें भी अपने गांव में एक घर बनाना चाहिए, ताकि वह समय-समय पर अपने गांव आकर अपनी संस्कृति से जुड़े रह सकें और आने वाली पीढ़ी भी अपने गांव और संस्कृति को अच्छे से पहचान सकें। शौर्य डोभाल ने कहा कि आज पहाड़ों में लगातार हो रहे पलायन के चलते गांव के गांव खाली हो चुके हैं। वहीं पलायन को रोकने के लिए रोजगार के साधन जुटाने होंगे। साथ ही गांव के लिए एक नया मॉडल तैयार करना होगा। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो, ताकि हमारे गांव पहले की तरह खुशहाल हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज वे अपने पैतृक गांव घीड़ी जाएंगे। जहां वे घर का निर्माण कार्य करवा रहे हैं, ताकि उनके पैतृक गांव में भी उनका घर हो सकें. बता दें कि शौर्य राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे हैं।