ब्रेकिंग न्यूज़ महाकुंभ के गुब्बारे में हुआ ब्लास्ट, तीन छात्र घायल

246

हरिद्वार-  देर रात महाकुंभ में एक बड़ा हादसा हो गया है।ऋषिकुल विद्यापीठ में महाकुंभ की भव्यता को दर्शाने के लिए लगाया गया गुब्बारा अचानक ब्लास्ट हो गया। जिससे तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
गौरतलब है कि महाकुंभ मेले में भव्यता को दर्शाने के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े गुब्बारे लगाए गए हैं और उन पर महाकुंभ का स्लोगन भी दिया गया है। बीती देर रात ऋषिकुल विद्यापीठ में महाकुंभ मेले के लिए लगाए गए गुब्बारे में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में ऋषि कुल विद्यापीठ में पढ़ने वाले 3 छात्र आ गए और झुलस गए। महाकुंभ मेले के स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिह सेंगर ने बताया कि गुब्बारे में ब्लास्ट होने के कारण ऋषि कुल विद्यापीठ के 3 छात्र झुलस गए। हालत गंभीर होने के चलते सभी को ऋषिकेश के एम्स में भेजा गया। जिसमें से 2 छात्र ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं, जबकि, एक छात्र को देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। फिलहाल, अभी छात्रों की हालत स्थिर है।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

LEAVE A REPLY