प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1925 नए मामले सामने आए, 13 की मौत

464

देहरादून-   उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1925 संक्रमित मिले हैं। 13 मरीजों की मौत हुई। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हजार पार हो गई है। जबकि आज 405 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिला कर अब तक 98897 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 112071 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 44201 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 775 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 594, नैनीताल में 217, ऊधमसिंह नगर में 172, पौड़ी में 33 , टिहरी में 35, रुद्रप्रयाग में 12,  पिथौरागढ़ में 13, उत्तरकाशी में एक, अल्मोड़ा में 31, चमोली में 8, बागेश्वर में 13, चंपावत में 21 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 54 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 1780 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 9353 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है। दोबारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रवासी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। इससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में मजदूर एक बार फिर अपने घरों को लौटने की तैयारी करने लगे हैं। सैकड़ों मजदूर अपने घरों को जा भी चुके हैं। प्रवासी मजदूरों का कहना है कि कोरोना संकट दोबारा बढ़ने के साथ ही लोग मजदूरों को काम देने से कतरा रहे हैं। ऐसे में उनके सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। यदि यही स्थिति अगले कुछ दिन और बरकरार रही तो उन्हें बोरिया बिस्तर समेटकर अपने घर जाना होगा। नहीं तो परिवार के सामने खाने-पीने का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY