महाकुंभःसाधु-सतों ने सामान बाधना किया शुरू

232

हरिद्वार-   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद साधूं संतो ने अपने शिविर खाली करने शुरू कर दिए है।
जूना अखाड़े ने अपने सभी देवी-देवताओं का विसर्जन कर सभी साधु-संतों को अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने को कह दिया है। जूना अखाड़े की छावनी से सभी साधु-संत अपने-अपने गंतव्य को जाने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए सबसे निरंजनी अखाड़े ने अपने अखाड़े की तरफ से कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद जूना अखाड़े में भी कुंभ समाप्ति का निर्णय ले लिया. रविवार सुबह से ही जूना अखाड़े के साधु-संतों ने समान बांधना शुरू कर दिया था। जिसके बाद आधे से भी ज्यादा संत अपने गंतव्य की ओर निकल गए हैं। शिविर खाली दिखने शुरू हो गए हैं।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY