केंद्रीय मंत्री निशंक कोरोना पॉजिटिव

376

देहरादून-   कोरोना की दूसरी लहर बड़ी घातक साबित हो रही है। आम से लेकर खास तक हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। हरिद्वार से सांसद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि  आप सभी को सूचित कर रहा हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए है, वे एक बार अपना कोरोना टेस्ट जरूर कर ले।
निशंक हरिद्वार सीट से सांसद हैं। हाल ही में वो महाकुंभ के दौरान कई बार हरिद्वार आए थे। हरिद्वार में साधु-संतों और प्रदेश के नेताओं से भी उन्होंने मुलाकात की थी।

Also Read....  टीएचडीसीआईएल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की: खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना की यूनिट-2 (660 मेगावाट) को राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सिंक्रोनाइज़ किया

LEAVE A REPLY