कोविड-19 आज टूटे सारे रिकॉर्ड प्रदेश में 4807 मिले कोरोना संक्रमित,34 की हुई मौत

499

देहरादून : कोरोना वायरस  संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 4807 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 134012 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 99, बागेश्वर 08, चमोली 61, चम्पावत 10, देहरादून 1876, हरिद्वार 786, नैनीताल 818, पौड़ी 217, पिथौरागढ़ 18, रुद्रप्रयाग 52, टिहरी 185, उधमसिंहनगर 602 और उत्तरकाशी में 75 मरीज मिले हैं।

Also Read....  सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, ऋषिकेश व भगवानपुर में पकड़े गये नकली उत्पाद

LEAVE A REPLY