गुड न्यूज़ 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का शनिवार से होगा कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन

253

देहरादून-  एक मई से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों के लिए कोविड टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए शनिवार से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोग भी कोरोना का टीका लगाये जाने की घोषणा की थी। अब तक 45 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा था। लेकिन अब 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वाले भी एक मई से टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए फिलहाल कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप युवाओं पर ही दिखाई दे रहा है इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब युवाओं को भी वैक्सीन लगाये जाने का फैसला लिया। भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन हालात बिगड़ रहे हैं और नए संक्रमितों के रिकॉर्ड बन रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में आज पहली बार कोविड 19 संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

LEAVE A REPLY