प्रदेश में आज चार हजार से अधिक मिने कारोना संक्रमित, 49 मरीजो की मौत

299

देहरादून- उत्तराखंड में शुक्रवार 4339 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 49 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 29 हजार पार हो गई है। आज 1179 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
प्रदेश में अब तक 1 लाख 42 हजार 349 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 7 हजार 450 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 29949 पहुंच गई है। अब तक 2021 मरीजों की मौत हो चुकी है। बदरीनाथ धाम के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी इस बार धाम के कपाट खुलने से दो सप्ताह पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए हैं। फिलहाल रावल एकांतवास में रहेंगे। उन्होंने ऋषिकेश में कोरोना का टीका भी लगवा लिया है। धाम के कपाट 18 मई को सुबह सवा चार बजे खोले जाएंगे। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण रावल के समय पर उत्तराखंड न पहुंचने से यात्रा को लेकर संशय की स्थिति बनी रही।
इस बार भी कोरोना संक्रमण फिर से बढ़नेे लगा है, जिसे देखते हुए बदरीनाथ धाम के रावल समय से पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए हैं। वे बुधवार को देहरादून पहुंच गए थे और मई माह में जोशीमठ पहुंच जाएंगे। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी देहरादून पहुंच गए हैं। उन्होंने ऋषिकेश में कोरोना का पहला टीका भी लगवाया है और फिलहाल वे एकांतवास में रहेंगे। बदरीनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रावल के मई माह के पहले सप्ताह तक जोशीमठ पहुंचने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY