इस समय की सबसे बड़ी खबर बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन

480

नई दिल्ली-  बिहार के सिवान से पूर्व बाहुबली सांसद एवं आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है वह तिहाड़ जेल में बंद थे कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के सिवान से पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन हो गया है। वह तिहाड़ जेल में बंद थे तथा कोरोना से पीड़ित होने के उपरांत पिछले मंगलवार की रात उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शहाबुद्दीन का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद मोहम्मद शहाबुद्दीन को चिकित्सीय निगरानी और समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था। पिछले मंगलवार की रात उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि वर्तमान में मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ 3 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे थे। वह हत्या के संगीन मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे।

LEAVE A REPLY