कोविड-19 प्रदेश में आज 5493 नए संक्रमित, 107 लोगो की मौत

272

देहरादून-   उत्तराखंड में 5493 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।

107 लोगो की मौत हुई है जबकि 3644 लोग आज ठीक होकर घर गए।

Also Read....  धराली में युद्धस्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्य, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य राहत और बचाव दल रवाना, हेल्पलाइन नम्बर जारी

अब तक उत्तराखंड में 2731 लोगों की मौत हो चुकी है ,

देहरादून 2266 ,हरिद्वार 578 ,नैनीताल 810,पौड़ी 330,टिहरी 153,उधम सिंह नगर में 503,मामले आये

चमोली 116,अल्मोडा 163,चंपावत 128, बागेश्वर में 146,पिथौरागढ़ 135,उत्तरकाशी 106 केस आये है।

Also Read....  आंध्र प्रदेश दौरे को तत्काल निरस्त करते हुए सीएम धामी ने शाम को सीधे देहरादून आई टी पार्क सिथत आपदा परिचालन केंद्र पहुंच धराली (उतरकाशी) में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया

राज्य में 51127 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।

LEAVE A REPLY