देहरादून- आपरेशन हौसले’ का हौसला कितना बुलंद है यह आज देखा तब जाना कि एक वर्दी फर्ज की खातिर हर शिद्दत से अपने परिवार से दूर दूसरे अन्य परिवारों की सुरक्षा में तैनात है तो उसके पीछे वही वर्दी के रखवाले उसी हौसले के साथ उसके परिवार की सुरक्षा में तैनात है।
जनपद रुद्रप्रयाग तैनात आरक्षी सुरेंद्र कुमार का परिवार जनपद के ही प्रेमनगर में रहता है व वर्तमान में सुरेंद्र कुमार फर्ज की खातिर रुद्रप्रयाग में आम जनता की सुरक्षा में तैनात है। इस दौरान सुरेंद्र कुमार को उनके वृद्ध माता-पिता व छोटे भाई के कोरोना संक्रमित होने व उनके छोटे भाई का लगातार ऑक्सीजन का स्तर गिरने के चलते ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत होने की जानकारी मिली। स्थिति की गंभीरता व परिजनों की फिक्र में आरक्षी सुरेंद्र द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल से उसकी सहायता का अनुरोध किया गया जिसपर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल व क्षेत्राधिकारी क्षैत्राधिकारी गणेश कोहली द्वारा तत्काल स्वयं से जनपद देहरादून के थाना प्रेमनगर में फ़ोन कर थाना पुलिस अधिकारियों को उनके आरक्षी के भाई की सहायता करने हेतु उनके घर ऑक्सीजन सिलिंडर पहुँचाने का अनुरोध किया जिसपर थाना प्रेमनगर द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए आरक्षी के घर पर ऑक्सीजन पहुँचाया गया।
आज का यह वाक्या उत्तराखंड पुलिस के ‘आपरेशन हौसले’ की सफलता का नजीर है जहां हर एक वर्दी दूसरे वर्दीधारक का हौसला थामे हुए है। आम जनता की सुरक्षा में परिजनों से दूर हर परिस्थिति में मुस्तैद पुलिस कर्मियों के फर्ज को दूसरा वर्दीधारक भी सलाम कर उसके परिजनों की सुरक्षा कर उन्हें हौसला दे रहा है।