देहरादून,- प्रदेश में 14 दिनों बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा सौ से नीचे आया है। मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 79 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 4785 नए मरीज मिले। राज्य भर में 7019 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। राज्य में दो मई को कोरोना से 71 मरीजों की मौत हुई थी। उसके बाद से मंगलवार का आंकड़ा सबसे कम है। सौ से कम मौत आखिरी बार राज्य में चार मई को हुई थी। उसके बाद से अब मौत का आंकड़ा सौ से नीचे आया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज में 17, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 11, हिमालयन हॉस्पिटल में आठ, बेस अस्पताल श्रीनगर में सात, मैक्स अस्पताल में छह, एम्स ऋषिकेश में पांच मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा भी कई अस्पतालों ने संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। गुरुवार को हिमालयन अस्पताल ने पहले मर चुके 19 मरीजों का ब्योरा भी स्टेट कंट्रोल रूम को भेजा। इसके साथ ही मंगलवार और पुरानी मौतों का आंकड़ा जुड़कर कुल 5132 पहुंच गया है। राज्य में मंगलवार को कोरोना के 4785 नए मरीज मिले। सबसे अधिक 1226 मरीज देहरादून जिले में मिले। इसके अलावा हरिद्वार में 555, पौड़ी में 509, नैनीताल में 442, अल्मोड़ा में 320, बागेश्वर में 161, चमोली में 195, चम्पावत में 124, पिथौरागढ़ में 118, रुद्रप्रयाग में 241, टिहरी में 348, यूएस नगर में 372 जबकि उत्तरकाशी जिले में 174 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। राज्य में मंगलवार को 38 हजार के करीब सैंपलों की जांच हुई। जिसमें 33 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। 17 हजार सैंपल की जांच होना बाकी है। जबकि 22 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। मंगलवार को काफी मरीजों के ठीक होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट आई और अब यह संख्या 76 हजार के करीब रह गई है।
राज्य में मंगलवार को 4785 नए मरीज मिले जबकि 7019 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। बड़ी संख्या में मरीजों के ठीक होने से अस्पतालों का दबाव कम हुआ जबकि स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। देहरादून जिले में तकरीबन दो गुना 2387 मरीज ठीक हुए। अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में रिकवर हुए हैं। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या दो लाख नौ हजार के पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या दो लाख 95 हजार हो गई है।