पूर्व उड्डयन सलाहकार दीप श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने सीएमआई अस्पताल पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

434

देहरादून-   पूर्व उड्डयन सलाहकार  दीप श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने सीएमआई अस्पताल पहुँचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान उनकी पत्नी व परिजनों को ढांढस बंधाया व उनके प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की। पूर्व उड्डयन सलाहकार का मंगलवार दोपहर सीएमआई अस्पताल में हृदयघात के कारण निधन हो गया था।

Also Read....  असहाय;निर्धनों की दशा और दिशा बदलते जिला प्रशासन के त्वरित फैसले; बिन मां की 03 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दाखिला

LEAVE A REPLY