Big News सात दुकानदारों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज

277

विकासनगर-   कोतवाली पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन में छोटे बड़े सात दुकानदारों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चेकिंग के दौरान कोई चोरी छिपे फिश सेंटर व मटन चिकन शॉप खोलकर सामान बेचते पाया गया तो कोई किराना की दुकान खोलकर सामान बेचते पकड़ा गया। पुलिस ने नाई को बाल काटते पकड़ा, बाल कटाने वाले आए लोग पुलिस को देखकर भाग निकले।
कोविड कर्फ्यू के चलते पुलिस की ओर से जगह जगह चेकिंग की जा रही है। कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान चैकी प्रभारी हिमानी चैधरी, प्रमोद कुमार आदि ने जीवनगढ़, डाकपत्थर चैक, हरबर्टपुर में सात दुकानदार कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न कर नियत समय के बाद मीट, चिकन मटन, परचून की दुकान खोलकर सामान बेचते पकड़ा। दुकानों पर खड़े ग्राहक भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। इसी तरह से सब्जी की ठेली लगाकर चोरी छिपे सब्जियां बेची जा रही थी। जिस पर पुलिस ने सात दुकान व ठेली संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। हरबर्टपुर में पांवटा रोड पर मोहम्मद अरशद अब्बास पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी शिवपुरी डाकपत्थर, गुफरान अहमद पुत्र अली बख्श निवासी पांवटा रोड हरबर्टपुर व राशिद पुत्र नवी बक्स निवासी पांवटा रोड हरबर्टपुर फिश सेंटर खोले बैठे थे और निर्धारित समय के बाद भी मछली बेच रहे थे। अजहर पुत्र नासिर निवासी वार्ड नंबर 4 आसन बाद हरबर्टपुर विकासनगर सैलून खोलकर बाल काटते पकड़ा गया। फुरकान अहमद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम ढकरानी को पांवटा रोड हरबर्टपुर में मटन चिकन शॉप खोले पकड़ा गया। जबकि सब्जियों की ठेली लगाने पर एहसान पुत्र इकबाल निवासी वार्ड नंबर 3 विकासनगर व रईस पुत्र नफीस निवासी वार्ड नंबर 1 जीवनगढ़ को पकड़ा गया। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार सभी दुकानों व ठेली के बाहर भीड़ व निर्धारित समय के बाद सामान बेचने पर पुलिस ने सात दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ और सख्ती की जाएगी।

Also Read....  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने पार्षद प्रत्याशियों संग महारैली निकालकर दिखाई ताकत

LEAVE A REPLY