बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी सीएम तीरथ ने

263

देहरादून-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध के संदेश हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके सिद्धांत हमें देश की प्रगति, शांति एवं समृद्धि के लिए एकजुट होकर कार्य करने की भी प्रेरणा देते हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस अवसर पर सभी को शुभकामना देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि गौतम बुद्ध के आदर्श एवं महान विचार समाज में प्रेम, करूणा, सहिष्णुता, शांति एवं खुशहाली को बढ़ावा देने में मददगार होने के साथ ही समाज को नई दिशा देते हुए हम सबका मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।

Also Read....  राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू।

LEAVE A REPLY