Big Breaking News प्रदेश में एक हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, दो दिन खुलेंगी परचून की दुकानें

447

देहरादून-   उत्तराखण्ड में कोरोना के मामलों में तेज़ी से गिरावट आ रही हो लेकिन फिलहाल सरकार किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं। काबू होते हालात और बेहतर हो सकें इसको लेकर कर्फ्यू एक हफ्ता और बढ़ा दिया गया है।
हालांकि अब हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेंगी । आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और  5 जून को परचून की दुकानें सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुलेगी। वहीं  1 तारीख को यानी कल स्टेशनरी और किताबो की दुकानें बहु खोली जा सकेंगी। इसके अलावा बाकी सब यथावत रहेगा।

Also Read....  मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने जोवाई में छठे मेघालय गेम्स, 2025 का उद्घाटन किया

 

LEAVE A REPLY