Big News व्यापारियों ने डीजीपी अशोक कुमार को दी मेडिकल किट

303
देहरादून –  जनपद देहरादून के संभ्रांत व्यापारियों और राजकीय कर्मियों द्वारा कोविड-19 की द्वितीय लहर के दौरान आमजन की मदद करते समय उत्तराखंड पुलिस को आ रही दिक्कतों  और उनकी सुविधाओं के लिए निम्नलिखित सामग्री श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार के पुलिस हेड क्वार्टर स्थित कार्यालय में सुपुर्द की गई जैसे क्रमांक 1. कपड़े के ट्रिपल लेयर मास्क पुनः इस्तेमाल वाले संख्या -1200 ,
2.  मास्क n95 संख्या-100, 3 .सैनिटाइजर जेल 100 ml वाले संख्या 300
, 4 -लिक्विड हैंड वॉश 250 ml वाले संख्या-50 पीस
5 -पल्स ऑक्सीमीटर -5
,6-सरफेस डिसइनफेक्टेंट संख्या-50 पीस ,
7 -फेस शील्ड संख्या-250,
8-वेजिटेबल डिसइनफेक्टेंट संख्या-50,
 9-मल्टीविटामिन संख्या-100 पत्ते, 10-कोल्ड ड्रिंक 240  पैक
 उक्त सामग्री भेंट करते समय श्रीमान पुलिस महानिदेशक के अतिरिक्त श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय श्री पुष्पक ज्योति और कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे .
उक्त सामग्री भेंट करने वालों में क्रमशः 1-श्री हिमांशु कुमार अतुल ग्लास देहरादून
 2-श्री अखिलेश कुमार टीआई हरिद्वार 3-श्री अमित कंसल ऋषिकेश
4-श्री दीपक चावला सुभाष रोड देहरादून
5- श्री ऋषि खन्ना डीएल रोड देहरादून 6-श्री सुमित सहगल रेस्ट कैंप देहरादून 7-श्री मनीष गुप्ता पटेल नगर देहरादून 8-डॉ हिमांशु गुप्ता सेलाकुई देहरादून 9-सचिन जैन धरमपुर देहरादून 10-कर्नल नवीन डबराल राजेंद्र नगर देहरादून
11-रजत कोचर लक्खी बाग देहरादून 12-देवेंद्र चौहान  प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार देहरादून
 की भूमिका रही.
व्यापारी और राजकीय कर्मियों के इस कार्य की सभी अधिकारियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई और कहा गया की वर्तमान में हम लोग कोरोना की दूसरी लहर से बुरी1 तरह प्रभावित है और  पुलिस द्वारा अपने स्तर से कोरोना काल में लगन और मेहनत से अपने डुएटी संबंधित कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है और इस लड़ाई में आमजन का सहयोग भी मिला है सभी के सहयोग से हम कोरोना वायरस  के खिलाफ युद्ध को अवश्य जीत जाएंगे ऐसी हमारी आशा है.j
Also Read....  सीमाओं के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अलग-अलग चौकियों पर हवाई रखरखाव के लिए सूर्या कमान द्वारा नागरिक उड्डयन हेलीकॉप्टर अब एकीकृत

LEAVE A REPLY